रामनगर : किसान को निवाला बनाने वाली बाघिन को किया ट्रेंकुलाइज..

Apr 29, 2024 - 11:17
 0  5
रामनगर : किसान को निवाला बनाने वाली बाघिन को किया ट्रेंकुलाइज..

उत्तराखंड के रामनगर में रेस्क्यू ऑपरेशन में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार देर रात टीम ने टैंकुलाइज कर बाघिन को पकड़ लिया। इस बाघिन ने दस दिन पहले ही किसान को अपना शिकार बनाया था. बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर ले जाकर डीएनए सैंपल जांच के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है।18 अप्रैल को बसीटिला गांव में खेत में गेहूं की रखवाली के दौरान 42 वर्षीय प्रमोद तिवारी उर्फ ​​पप्पू तिवारी पर बाघ ने हमला कर मार डाला था.

संयुक्त संघर्ष समिति के साथ ग्रामीण भी बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे थे। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से कैमरा ट्रैप लगाए गए। ड्रोन की मदद ली गई.वहीं, वन कर्मियों की टीम रात में जंगल में डटी रही. बाघ की गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।

सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि एक बाघ काफी देर तक लगातार घटनास्थल पर दिखाई दे रहा था। बाघ की मौजूदगी को देखते हुए उस पर नजर रखी जा रही है। शनिवार देर रात बासीटिला गांव के पास वाटर हॉल के पास बाघ आ गया तो कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ.दुष्यंत शर्मा ने उसे ट्रैंकुलाइज कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow