uttarakhand : बद्रीनाथ हाईवे पर पलटा ट्रैवलर,ड्राइवर की सूझबूझ से बची तीर्थ यात्रियों की जान..
उत्तराखंड: देर रात चमोली में बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर पलटने से हादसा हो गया. वाहन पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शुक्र है कि ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। कुछ यात्री घायल हो गए हैं.पुलिस के मुताबिक वाहन संख्या यूके-15पीए-4567 (टेंपो ट्रैवलर) चमोली से पीपलकोटी की ओर जा रहा था।
वाहन में अहमदाबाद, गुजरात के करीब 18 यात्री सवार थे। सभी यात्री केदारनाथ से बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे।चालक संजू (47) पुत्र हरिचंद निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश ने बताया कि गाड़ी के ब्रेक अचानक फेल हो गए थे। इसलिए उसने गाड़ी को पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे गाड़ी सड़क पर पलट गई.इस दौरान तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं.
पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से इलाज के लिए गोपेश्वर जिला अस्पताल भेजा। अन्य यात्रियों के लिए एक वाहन की व्यवस्था की गई और उनके द्वारा पहले से बुक किए गए होटल पीपलकोटी भेजा गया।
What's Your Reaction?