प्रेरणा में खास अंदाज में मनाया गया उत्तराखंड स्थापना दिवस
हल्द्वानी – आज इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस ख़ास अंदाज़ में मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने ‘प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़‘ कुमाऊँनी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कक्षा 11 की माही जोशी व कक्षा 12 के मानस पचई ने उत्तराखण्ड के लोक पर्वो की जानकारी देकर विद्यार्थियों को उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराया तथा कक्षा 10 की छात्रा युक्ति जोशी ने अपने भाषण में उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक, राजनैतिक व नैसर्गिक सुन्दरता व उसके महत्व बताए कक्षा 11 के हर्षवर्धन बिष्ट ने कुमाऊँनी बोली में कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा कोमल आर्यन ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने उत्तराखण्ड की संस्कृति की महत्ता को बताते हुए उसे बनाए रखने के लिए कहा। इस उपलक्ष्य पर उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा, कॉर्डिनेटर प्रियंका शर्मा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?