Haldwani Nainital : व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर जालसाज ने एक व्यक्ति का बैंक खाता खाली कर दिया। कुछ ही देर में 14 लाख 87 हजार रुपये उड़ गए। पीड़ित ने मामले में साइबर पुलिस स्टेशन रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रह्लाद सिंह ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त को उनके पास एक व्यक्ति ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताते हुए फोन किया। उसने व्हाट्सएप पर लिंक भेजा और क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भरने को कहा। पीड़ित ने फार्म में अपना नाम, पता, बैंक खाता संख्या, डेबिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड का सीवी नंबर व अन्य जानकारी भर दीं।
जालसाज ने उनसे कहा कि क्रेडिट कार्ड 72 घंटे के अंदर उन तक पहुंच जाएगा और एक दिन में कार्ड से आठ लाख और दूसरी बार में दो लाख रुपये खर्च करने की बात कही। जालसाज ने पांच लाख रुपये क्रेडिट कार्ड में भेजने का मैसेज भी भेजा, लेकिन असल में पैसे डेबिट (कट) चुके थे। इसके बाद और पांच लाख रुपये कट गए।
एफडी खाते से 4.86 लाख रुपये ओवरड्राफ्ट कर और पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट से भी एक हजार रुपये उड़ा दिए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि रुद्रपुर साइबर थाने से जीओ एफआईआर ट्रांसफर हुई है, इसकी जांच लालकुआं कोतवाल डीएस फर्त्याल को सौंपी गई है।