उत्तराखंड : महिला कांस्टेबल के साहस को सलाम,स्टेशन पर शख्स को मौत के मुंह से बचाया

Apr 29, 2024 - 11:57
 0  7
उत्तराखंड : महिला कांस्टेबल के साहस को सलाम,स्टेशन पर शख्स को मौत के मुंह से बचाया

HARIDWAR  UK : उत्तराखंड-हरिद्वार: रूड़की के लक्सर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिरते ही शख्स प्लेटफॉर्म के बीचोबीच फंस गया. इसी बीच देवदूत बनकर आई एक महिला कांस्टेबल की हिम्मत और सूझबूझ से उसकी जान बच गई।जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 13151 कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14:46 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन पर थी.

इसी बीच एक यात्री खाने का सामान लेने नीचे आया. फिर जब ट्रेन चलने लगी तो वह ट्रेन में चढ़ने के लिए तेजी से दौड़ने लगा और अचानक उसका पैर फिसल गया. वह फिसलकर प्लेटफार्म के बीच में फंस गया।तभी वहां तैनात महिला जीआरपी कर्मचारी उमा ने समझदारी दिखाते हुए उसे अपनी ओर खींच लिया और ट्रेन रवाना होने तक प्लेटफार्म के पास ही रखा। जब ट्रेन चली तो उसे बाहर फेंक दिया गया।

 जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि महिला सिपाही उमा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्री की जान बचा ली. उन्होंने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया. यात्री को कोई चोट नहीं आई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow