बेखौफ होकर रामपुर बाज़पुर स्टेट हाईवे से गुज़र रहे हैं ओवरलोड वाहन और डम्पर, संकरे रोड पर दे रहे हादसे को दावत

Jun 28, 2024 - 09:13
 1  74
बेखौफ होकर रामपुर बाज़पुर स्टेट हाईवे से गुज़र रहे हैं ओवरलोड वाहन और डम्पर, संकरे रोड पर दे रहे हादसे को दावत

भले ही प्रशासन ओवर लोड वाहनों और भारी वाहनों या ट्रक को लेकर बड़ी बड़ी बाते करता हो लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही है हम रामपुर बाज़पुर नैनीताल वाया स्वार स्टेट हाईवे की बात कर रहे हैं, रामपुर बाज़पुर स्टेट हाईवे पर ओवर लोड वाहनों का बड़ी संख्या में गुज़ारना अब आम बात हो गई है,

https://www.youtube.com/shorts/Kh1XL-Carvc

जो आम राहगीर से लेकर छोटे वाहनों के लिए घातक साबित हो सकती है, लेकिन प्रशासन इन सब से बेखबर है,पिछले कुछ दिनों या कहे कि कुछ महीनो से भारी वाहनों का रामपुर बाज़पुर हाईवे से गुज़ारना लगातार बढ़ रहा है, जो सड़क दुर्घटनाओं को खुले आम दावत दे रहा है,

इस बड़े बड़े डम्परों में ओवर लोड माल भरा होता है,अगर ज़रा सी गलती हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है,क्योकि रोड की चौड़ाई कम है जिस वजह से हादसे होते हैं, दिन हो या रात हर दिन सैकड़ो डम्पर रामपुर बाज़पुर स्टेट हाईवे से गुज़र रहे हैं, उधर जब बात शासन- प्रशासन या स्थानिये से की जाये तो वे कार्रवाही की बात करते हैं, हालाकिं भारी वाहनों और ओवर लोड डम्परों के आवागमन पर कोई रोक नहीं लगती,

मालूम नहीं क्या बड़े हादसे का इंतज़ार किया जा रहा है,भले ही इस मैंन रोड को स्टेट हाईवे का दर्जा मिल गया हो और ट्रैफिक भी बाकि रोड्स से ज़्यादा हो लेकिन इसकी चौड़ाई बेहद कम है ,शाहबाद से लेकर उत्तराखंड के बाज़पुर तक इस हाईवे की लम्बाई 82 किलोमीटर से ज़्यादा है और नैनीताल तक की बात करे तो यह लम्बाई 140 किलोमीटर से ज़्यादा बैठती हैं,लेकिन इतनी लम्बी दूरी के बाद भी यह हाईवे की चौड़ाई बेहद कम हैं,खेमपुर-रसूलपुर के पास रुस्तम नगर के पास धनोरी के संत मैरी स्कूल के पास बाद में नरपत नगर में इस स्टेट हाईवे की चौड़ाई कम हैं,

सोचने वाली बात है कि एक तो स्टेट हाईवे की चौड़ाई कम ऊपर से दिन भर सैकड़ो भारी वाहन,डम्पर और ओवर वाहन का  गुज़ारना तो हादसे होने या सड़क दुर्घटना होना आम बात है पर अफ़सोस की बात यह है इन सब पर किसी की नज़र नहीं जाती,सब अपनी आंखे बंद करे हुए हैं, अगर बात सड़क दुर्घटनाओं की जाये तो इस स्टेट हाईवे पर सबसे ज़्यादा हादसे सबसे ज़्यादा होते हैं,जिसका मुख्य और बड़ा कारण इस रोड पर भारी वाहन ओवर लोड डम्पर, ज़्यादा ट्रैफिक सबसे बड़ा जो कारण है वो है इस हाईवे का कम चौड़ा होना है, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है,

करीब एक साल पहले इस हाईवे के चौड़ीकरण और सौन्दर्यकरण की घोषणा हुई थी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद काम ज़्यादा आगे बढ़ता नहीं दिख रहा है, फ़िलहाल मसला ओवर लोड भारी वाहनों का है जिसपर किसी का ध्यान नहीं है, शाम होते ही स्वार नगर में ट्रकों,ओवर लोड वाहनों और डम्परों की वजह से हर दिन जाम की स्तिथि  बन जाती है,हलाकि मुख्य मार्ग से थाने की कुछ महज़ कुछ मीटर की हैं, लेकिन इस ओवर लोड वाहनों पर किसी की नज़र नहीं जाती,,

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow